Farm Machinery Bank Yojana 2023 (फार्म मशीनरी बैंक योजना उत्तर प्रदेश) :- साल 2023 दस्तक दे चुका है इससे ठीक एक साल पहले सरकार ने मोदी सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था,आपको जानकर खुशी होगी कि सरकार इसके लिए चौतरफा काम कर रही है,इसी तर्ज पर फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 को देश के 600000 से अधिक गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस योजना के माध्यम से सरकार का सीधा लक्ष्य किसानों को खेती से संबंधित अत्याधुनिक सहायता प्रदान करना है, क्योंकि आज की हमारी जानकारी Agriculture Machinery के संबंध में है, ऐसे में अगर आप किसानी कर अपना भरण-पोषण करते हैं, तो आज की जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है।
क्योंकि आज की हमारी जानकारी पढ़ने के बाद आपको इस कृषि योजना से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए किसी और ब्लॉग पोस्ट पर भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है, यहाँ हम आपको फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में बताने वाले है, अतः आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
Farm Machinery Bank Yojana 2023
फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है: दरअसल भारत सरकार का मुख्य लक्ष्य विगत वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करने का है इसके लिए सबसे बड़ी जरूरत है, कि छोटे तथा सीमांत किसानों को खेती की नई तकनीकी तथा नहीं योजनाओं से रूबरू करवाया जाए,ताकि किसान अक्षम होने के बावजूद अत्याधुनिक कृषि यंत्र खरीद सके.
बता दे कि इस बात के मद्देनजर केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक साथ मिलकर ग्राम पंचायतों में CHC सेंटर की सहायता से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर जोर दे रही है।इसका लाभ उठाकर किसान अपनी स्थिति बेहतर कर सकते हैं.केंद्र सरकार द्वारा संचालित Farm Machinery Yojana के तहत किसानों को 80% तक सब्सिडी कृषि यंत्र बांटे जा रहे हैं।
Farm Machinery Bank Uttar Pradesh : Overview
Scheme Name | Farm Machinery Bank Yojana |
Beneficiaries | Indian Farmers |
Motto | Providing agricultural machinery to the farmers at low cost. |
Application Mode | Online |
Eligibility Criteria | Indian |
Official Website | Click here |
Farm Machinery Bank Yojana का उद्देश्य
बहरहाल फार्म मशीनरी बैंक योजना का मूल उद्देश्य कृषि क्षेत्र में किसानों के प्रोत्साहन को पुरजोर तरीके से बढ़ाना है।बताते चलें कि इस योजना के तहत किसानों को 1000000 से लेकर एक करोड़ तक की सब्सिडी दी जाएगी,इस सब्सिडी का लाभ भावी किसान 3 साल में एक बार उठा सकते हैं,इस योजना के जरिए किसानों को खेती के लिए मशीनें दी जाएंगी,ताकि में कम समय में अधिक फसल उगा सके,तथा इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न की हो।
UP Machinery Scheme 2023 : इन यंत्रों पर मिल रहा है सब्सिडी !
आपको बता दें कि फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार निम्न कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रहा है.
जैसे कि Paddy Strachapar,Shredder,Mulcher,Sub Master, Rotary Slicer, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम बी पलाऊ,Super Seeder, बेलर,Management System,Happy Seeder,Straw Rek,Crimp Reaper,Reaper Combardar इत्यादि… खेती में उपयोग होने वाले अन्य कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।
फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत मिलने वाले लाभ !
- फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ किसान भाइयों को दिया जाएगा जो या तो बीपीएल या अनुसूचित जाति अथवा जनजाति से ताल्लुक रखते हो।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को 3 साल में एक बार सब्सिडी दी जाएगी।
- Farm Machinery Bank Yojana का लाभ भावी किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं।
- इस योजना के लिए सरकार की तरफ से 80% सब्सिडी का अनुदान दिया जाएगा।
- इस योजना में सरकार के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी को 10 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ तक पहुंचा दिया गया है।
- बीपीएल कार्ड धारी भी इस योजना के लिए लाभार्थियो की कतार में शामिल होंगे।
- जाहिर तौर पर मशीनरी के आ जाने से किसान भाई कम समय में अधिक फसल का उत्पादन कर देश के विकास में भागीदार बन सकेंगे।
फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक के पास आधार कार्ड मौजूद होना चाहिए।
- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध होना चाहिए।
- आवेदक के पास पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए।
- आवेदन के पास बीपीएल कार्ड मौजूद होना चाहिए।
- आवेदन के पास भामाशाह कार्ड मौजूद होना चाहिए।
- आवेदक के पास जमीन संबंधी विवरण उपलब्ध होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक एकाउंट का विवरण जरूर होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए।
- आवेदक के पास आयु प्रमाण पत्र मौजूद होना चाहिए।
- आवेदक के पास मशीनरी के बिल की कॉपी जरूर होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र मौजूद होना चाहिए।
- आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र मौजूद हो।
- फाइनली आवेदक के पास ROR(Record of Rights) उपलब्ध हो !
फार्म मशीनरी बैंक योजना उत्तर प्रदेश के लिए निर्धारित पात्रता
- भारत के मूलनिवासी किसान फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए आवेदन भर सकते हैं।
- साथ ही साथ इस योजना के आवेदन हेतु किसानों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।
- Finally Farm Machinery Bank Yojana का लाभ लेने हेतु उम्मीदवारों की आयु 18+ होनी चाहिए !
ऐसे करें फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन !
- सभी आवेदक फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ लेने के लिए उसकी ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
- तत्पश्चात फार्म मशीनरी बैंक की योजना का होमपेज खुलती ही रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी कैटेगरी का चुनाव करें।
- ऐसे में अगर आप किसान है तो फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ठीक से भरकर दस्तावेजों के साथ अपलोड कर दें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद स्क्रीन पर दिखाए गए रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब योजना के लिए आप का पंजीकरण हो चुका है।
- अगर किसान भाई चाहे तो लेटेस्ट अपडेट के लिए Track Your Application वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं।
- साथ ही अगर आप सब्सिडी की राशि मापना चाहते हैं तो वेबसाइट पर मौजूद Subsidy Calculator की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर मौजूद Contact Us या Customer Care वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
Conclusion : आज आपने क्या सीखा ?
आज के आर्टिकल में हमने Indian Farm Machinery Bank Yojana 2023 के बारे में समूची जानकारी देने की कोशिश की है.कि फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किए जाएं ? तथा इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है? आदि जैसे महत्वपूर्ण विषय.
उम्मीद है, मैंने आपको जो Farm Machinery Bank Uttar Pradesh या Farm Machinery and Power की जानकारी बताई,वो आपको पसंद आया होगा। अगर कोई शंका मन में शेष रह गई हो तो हमें कमेंट करना ना भूले तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी Government Scheme के में जानकारी मिल सके.धन्यवाद !
FAQs :- फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023
Q- FMBY योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु कितनी होनी चाहिए ?
Ans- फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए उम्मीदवारों की आयु 18+ होनी चाहिए।
Q- फार्म मशीनरी बैंक योजना के लिए कौन सी साइट पर विजिट करें ?
Ans- उम्मीदवार आवेदन करने हेतु agrimachinery.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Q- फार्म मशीनरी बैंक योजना में कितना प्रतिशत सब्सिडी मिलता है ?
Ans- इस योजना के तहत 80% तक सब्सिडी का लाभ देती है सरकार !